बेबाकी बातें में बेबाकी भैया ने अड्डे पे एक बात कही ..
आज प्रधान मंत्री जी के जन्म दिन पे विरोधी दलों ने बेरोजगार दिवस मनाया , अब भैये फिर आप लोग छाती मत पीटना जब बार बाला दिवस , बटवारा दिवस, दादी नाक दिवस, एड्स दिवस, पप्पू दिवस की बाढ़ आ जाए , साब ऐसा है की अपने कारनामों को देख लो फिर पिटारा खोलना ,क्यूंकी बड़े बुजुर्ग कह गए हैं, जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घरों में पत्थर नहीं फैंका करते।
देखते जाओ तमाशा क्या होता है, बुद्धिजीवियों कॉमेडियन्स अपना मजाक खुद बनवाओ अपना क्या हम तो बेवाक राय रखते रहेंगे
जे राम जी की
161 total views, 1 views today